Sun. Jan 5th, 2025
    DMRC

    नॉएडा वासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी होगी। हाल ही में नॉएडा मेट्रो प्राधिकरण द्वारा यह घोषणा की गयी है की जल्द ही नॉएडा सिटी सेंटर से लेकर नॉएडा इलेक्ट्रिक सिटी तक जाने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन जल्द ही शुरू होने वाली है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इसकी सुरक्षा जांच हो चुकी है और जल्द ही प्रधिकरण इसे शुरू करने पर विचार कर रहा है।

    मेट्रो अधिकारी का बयान :

    मेट्रो ब्लू लाइन के बारे में नॉएडा मेट्रो प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान दिया की ब्लू लाइन के इस विस्तार पर अधिकतर कार्य ख़त्म हो चूका है और सिविल काम भी ख़त्म हो चूका है।वर्तमान में यहाँ ट्रायल रन किये जा रहे हैं जिनके ख़त्म होने के पश्चात इसे शुरू किया जाएगा। अधिकारी ने यह भी बताया की 6.675 किलोमीटर लम्बे इस विस्तार की सुरक्षा ऑफिसर द्वारा जांच कर ली गयी है।

    नॉएडा सिटी सेंटर-नॉएडा इलेक्ट्रिक सिटी मेट्रो विस्तार के बारे में :

    नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन पूरी तरह से एलिवेटेड और इसमें 6 मेट्रो स्टेशन हैं जिनमे नोएडा सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। यदि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के विस्तार को जनता के लिए खोल दिया जाएगा, तो नोएडा के निवासियों को इससे अत्यधिक लाभ मिलने वाला है।

    इसके अलावा, विस्तारित खंड दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को नई खोली गई एक्वा लाइन के करीब लाएगा, जो नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है। ब्लू लाइन का सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन एक्वा लाइन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के पास है, इसलिए, यह उन यात्रियों को मदद करेगा जो दो मेट्रो लाइनों के बीच अंतिम-मील कनेक्टिविटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    नयी मेट्रो लाइन का होगा यह प्रभाव :

    पश्चिम यूपी के दो शहरों को जोड़ने वाली इस एक्वा लाइन की वजह से मुख्यतः घरों की मांग एवं दाम बढ़ेंगे। यह इसलिए होगा क्योंकि मेट्रो से कनेक्टिविटी होने के कारण अब नयी मेट्रो लाइन की वजह से घर के खरीददारों को बड़ी रहत मिलीं है।

    नॉएडा के महागुन ग्रुप के निदेशक धीरज जैन ने कहा कि मेट्रो का लाभ निवासियों के साथ-साथ रियल एस्टेट सेक्टर दोनों को मिलेगा। जैन ने यह भी कहा,”एक्वा लाइन मेट्रो के उद्घाटन से बिक्री में वृद्धि के साथ-साथ इकाइयों की दरों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।”

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *