Sun. Jan 19th, 2025
    मिलिए नेहा पेंडसे के प्रेमी शार्दुल बायस से, अगले साल होगी इनकी सगाई

    बिग बॉस 12 फेम नेहा पेंडसे की लव लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं लेकिन अभिनेत्री हर बार कोई न कोई बहाना करके, इन खबरों से अलग हो जाती। लेकिन आखिरकार अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिये, सभी से अपने प्रेमी शार्दुल बायस को मिलवाया है। उन्होंने एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर साझा की थी जिसमे दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं।

    अभिनेत्री ने बाद में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए अपने रिश्ते की पुष्टि की और कहा कि वो इस समय प्यार में हैं और जल्द अगले साल सगाई कर लेंगी। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से शार्दुल को जानती हैं। हालांकि, दोनो ने काफी सफलतापूर्वक अपना रिश्ता दुनिया से छिपा कर रखा हुआ था।

    https://www.instagram.com/p/B1IjVt5DevL/?utm_source=ig_web_copy_link

    मे आई कम इन मैडम जैसे कॉमेडी शो से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री ने प्रकाशन को बताया कि शार्दुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं।

    नेहा और शार्दुल काफी समय से एक-दूसरे से संपर्क में रहे हैं और दोनों को अक्सर एक-दूसरे की ज़िन्दगी के कई अवसर पर साथ देते देखा गया है। हालांकि, अभिनेत्री ने बताया कि कुछ समय पहले ही शार्दुल ने उन्हें प्रोपोज़ किया है। उनके मुताबिक, “शार्दुल ने मुझे प्रोपोज़ किया और मैंने ‘हां’ कह दिया।”

    https://www.instagram.com/p/Bz3m_mXpbiz/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस साल की शुरुआत में ऐसी खबरें थी कि नेहा की सगाई हो गयी है हालांकि, अभिनेत्री ने अपने पोस्ट पर ही एक टिपण्णी का जवाब देते हुए इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने लिखा था-“मैं अपनी ज़िन्दगी में बहुत खुश हूँ और इसका कारण जरूरी नहीं कि कोई पुरुष हो।”

    अभिनेत्री आखिरी बार कॉमेडियन भारती सिंह और लेखक हर्ष लिंबाचिया के कॉमेडी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ के एक एपिसोड में दर्शको को हंसाती नज़र आई थी। उससे पहले वह टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ का हिस्सा भी बन चुकी हैं। शो में उनके फैशनेबल अंदाज़ ने सभी का दिल जीत लिया था।

    https://www.instagram.com/p/B1F1bMxppzw/?utm_source=ig_web_copy_link

    इसके अलावा, नेहा कई मराठी फिल्मो में भी काम कर चुकी हैं और उनके कई चाहनेवाले हैं। अभिनेत्री ने बाल कलाकार के रूप में टीवी डेब्यू किया था और बाद में कई शो का हिस्सा बनी हैं जिसमे ‘हसरतें’, ‘पड़ोसन’, ‘मीठी मीठी बातें’, ‘मे आई कम इन मैडम?’, ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गयी डबल’, ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ जैसे शो शामिल हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *