Sat. Dec 28th, 2024

    अभिनेत्री नेहा पेंडसे शार्दुल सिंह ब्यास संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने शार्दुल को अपने सपनों का राजकुमार बताया है। ग्रहमुख पूजा की तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि वह काफी खुश हैं।

    नेहा ने कहा, “जिंदगी के इस चरण में आकर मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने जा रही हूं और एक नए व खूबसूरत परिवार का सदस्य बनने जा रही हूं। ये बहुत अच्छे लोग हैं और इनके साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।”

    उन्होंने आगे कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास है। मेरी जिंदगी में शामिल सभी लोगों को बहुत शुक्रिया, जिन्होंने इस मौके को इतना खास बनाया।”

    नेहा पेंडसे मराठी और हिंदी जैसी कई भिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ‘बिग बॉस’ और ‘मे आई कम इन मैडम’ जैसे शोज के चलते वह टेलीविजन की दुनिया में भी बेहद मशहूर हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *