Thu. Jan 9th, 2025
    नेहा कक्कड़ की इन जन्मदिन की तस्वीरो में भरा है केवल प्यार, देखिये यहाँ

    मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपना 31वा जन्मदिन मनाया है और इस खास दिन को उन्होंने अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ बिताया। गायिका ने सोशल मीडिया पर जश्न की कुछ तसवीरें साझा की हैं जिसमे केवल प्यार ही प्यार झलक रहा है। जबकि एक तस्वीर में नेहा अपने छोटे कजिन के साथ नज़र आ रही हैं, वही कुछ तस्वीरो में उनकी माँ, बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ दिखाई दे रहे हैं।

    नेहा के इस पोस्ट में उनके दिल के करीब सभी लोग थे सिवाय उनके पिता के। नेहा ने अपने जन्मदिन पर उन्हें बहुत याद किया जो बात उन्होंने अपने कैप्शन में भी डाली। उन्होंने लिखा-“मेरे लोग। उन सब को देखने के लिए दाई और स्वाइप कीजिये। हालांकि, पापा की तस्वीर गायब है।”

    https://www.instagram.com/p/ByjyM4cn3hX/?utm_source=ig_web_copy_link

    नेहा सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं और हर छोटी बड़ी खबर को अपने फैंस के साथ करती हैं। उनको समर्पित कई फैन क्लब्स भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी उनकी 2 करोड़ 36 लाख की फैन फोल्लोविंग है जो किसी भी भारतीय संगीतकार के लिए बड़ी उपलब्धि है।

    नेहा पिछले कुछ समय से यारियां फेम हिमांश कोहली के साथ अपने ब्रेक-अप को लेकर सुर्खियों में थी। दोनों के ब्रेक-अप के बाद, नेहा डिप्रेशन में चली गयी जो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया था। उन्होंने लिखा था-“हां मैं डिप्रेशन में हूँ। दुनिया के सभी नकारात्मक लोगो को धन्यवाद। आप मेरी ज़िन्दगी के सबसे बुरे दिन देने में कामयाब हो गए। बधाई हो, आप कामयाब हो गए।”

    https://www.instagram.com/p/Bp35PU3hAAJ/?utm_source=ig_web_copy_link

    हालांकि, नेहा इन सब के उभर कर और मजबूत इंसान बन गयी हैं और अपना सारा वक़्त अपने परिवार के साथ गुजारती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह सिंगल होकर बेहद खुश हैं।

    इस दौरान, नेहा ने बॉलीवुड को कई पार्टी नंबर दिए हैं जिसमे ‘कर गयी चुल’, ‘मनाली ट्रांस’, ‘दिलबर’, ‘ट्रिपि ट्रिपि’, ‘कोका कोला’ समेत कई गाने शामिल हैं। साथ ही वह रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को जज भी कर चुकी हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *