Sat. Nov 2nd, 2024
    नेपाल हादसा

    नेपाल में एक ट्रक ने यात्री बस को टक्कर मार दी जिससे दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गयी है। यात्री बस में 60 लोग सवार थे। रौतहट जिले में बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी और इसमें दो भारतीय नागरिकों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए थे।

    यह वारदात सोमवार की रात को हुई थी जब बस जनकपुर से काठमांडू की तरफ जा रही थी और यह हादसा चंदरपुर के पूर्व-पश्चिम राज्यमार्ग के पौराई जंगल के नजदीक हुआ था। यह सूचना रौतहट जिले के उप पुलिस अधीक्षक नबीन कार्की ने दी थी।

    ट्रक से टक्कर लगने के बाद बस जंगल के क्षेत्र में 20 मीटर तक घसीटती हुई गयी। मृतकों की पहचान 52 वर्षीय बिजय कुमार जेना और 54 वर्षीय चरण बिशाल के रूप में हुई है और दिनों ही यात्री ओडिशा राज्य के निवासी थे। शवों को चन्द्रनिगाहपुर के सरकारी अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

    अन्य तीन घायल यात्रियों में सरबेश्वर जेना (55), साहदेव जेना (53) और करुणा कार्जुना अवस्थी है जिनकी हालत बेहद खराब है और उनका बीरजुन्ग में स्थित न्यूरो अस्पताल में इलाज जारी है। चोटिल यात्रियों का इलाज चन्द्रनिगाहपुर के अस्पताल में किया जा रहा है और कई लोगो को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

    ट्रक ड्राइवर की खोज जारी है जो मौका ए वारदात से फरार हो गया था। बीरगंज में स्थित भारतीय दूतावास को इसके बाबाद आगाह कर दिया गया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *