Mon. Dec 23rd, 2024
    नेपाल

    नेपाल ने स्थित भारतीय दूतावास ने भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने आयोजित एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।

    इस समारोह का आयोजन गुरुवार रात को सैन्य ऑडिटोरियम में किया गया था जिसमे के राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की थी। इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से भारतीय दूतावास और बीपी कोइराला नेपाल भारत संगठन ने किया था।

    काठमांडू में भारतीय दूतावास और बीपी कोइराला फाउंडेशन ने दिग्गज बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के कार्यक्रम का आयोजन भारतीय दूतावास में 73 वें स्वतंत्रता के दौरान प्रस्तुत किया गया था।

    इस समारोह में उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री उपेंद्र यादव औऱ नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यवाली मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए थे। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को आजादी के दिन के अवसर पर बधाई दी थी।

    भारतीय दूतावास में एक अन्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसकी शुरुआत तिरंगे को लहराने के साथ हुई थी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण को बुधवार की शाम को दूतावास में पढ़ी गयी थी और इसे नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पूरी ने पढ़ा था।

    15 अगस्त के मौके पर नेपाल को प्रत्येक वर्ष तोहफे दिए जाते है। इस साल दक्षिणी मैदानी इलाकों में विभिन्न जिलो को  दूतावास ने एम्बुलेंस और स्कूल बस दी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *