नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पर्यटन मंत्री रबिन्द्र अधिकारी की मौत हो गयी है। खबर के मुताबिक इस हादसे में 5 अन्य मोग भी मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह वारदात नेपाल के पूर्वी भाग में हुई थी। नेपाल के गृह सचिव ने बताया कि यह हादसा टेराथम जिले में हुआ था।
नेपाल की पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में छह लोग थे और यह विमान पहाड़ी इलाके से उड़ान भर रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हो गयी थी। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक विमान ने उड़ान भरने के कुछ समय के बाद ही उसका एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया था।
पर्यटन मंत्री के साथ विमान में पायलट कैप्टन प्रबाकर केसी, पर्यटन कारोबार से जुड़े एन छिरिंग शेरपा, सुरक्षा कर्मी अर्जुन घिमरे, प्रधानमंत्री के नजदीकी युबराज दहल, बीरेंद्र श्रेष्ठ और एक अन्य व्यक्ति सवार था। नेपाल की मीडिया के अनुसार पर्यटन मंत्री पाथिभरा मंदिर जाने वाले थे और इसके बाद वह पाँचथर जाने वाले थे।
इस इलाके में वह चुहान में गुंडा में निर्माधीन हवाईअड्डे का जायजा लेने वाले थे। इस घटने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आपात बैठक बुलाई है।