Mon. Dec 23rd, 2024
नेपाल में बाढ़ से हडकंप

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मृतको की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 90 तक पंहुच गया है और अभी भी 31 लोग लापता है। नेपाल में बीते गुरूवार से निरंतर बारिश हो रही है और इससे समस्त नेपाल काफी प्रभावित हुआ हैं। गृह मंत्रालय ने गुरूवार को मृतकों और लापता लोगो का आंकड़ा जारी किया है।

मंत्रालय ने कहा कि “3366 से अधिक लोगो को समस्त राष्ट्र से बचाव टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। आंकड़ो को जुटाना और राहत वितरण तीव्रता से की जा रही है।” हिमालय राष्ट्र में मुसलाधार बारिश 11 जुलाई को शुरू हुई थी और देश के 70 में से 31 जिले प्रभावित हुए हैं।

सरकारी आंकड़ो के मुताबिक, 27000 पुलिसकर्मियों, 8000 सैनिको और 8150 सैन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती बाढ़ से ग्रसित इलाकों में कर रखी है। कई जिलो में बचाव और राहत प्रयास जारी है।

बचाव और राहत कार्य नेपाल के रौतहट, धनुषा, महोत्तरी और डोल्पा जीमे में जारी है। हवाई जहाजों को काठमांडू, धनुषा और इत्ताहरी में तैयार रखा है। नेपाल की सरकार ने विदेश सहायता न लेने का निर्णय लिया है और इसकी बजाये स्थानीय संस्थाओं को बचाव और राहत कार्य में वृध्दि करने का आदेश दिया है।

प्रान्त एक, दो और तीन में बाढ़ का गहरा प्रकोप हुआ है, ललितपुर, भोजपुर और रौतहट भी शामिल में अधिक नागरिकों की मौत हुई है। सभी प्रांतीय सरकारों ने बाढ़ और भूस्खलन के पीडितो को राहत और भोजन मुहैया करने का निर्णय लिया है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *