नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के प्रकोप से 16 नागरिकों की मौत हो गयी है। यह आंकड़े सरकारी अधिकारीयों ने जारी किये हैं। नेपाल में 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। 6:30 बजे नेपाल किए गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक, जलवायु में असमानता के कारण आठ लोगो के गयाब होने की भी खबर है।
भारी बारिश के कारण घर और ढाँचे तबाह हो गए हैं, इससे समस्त नेपाल में कई लोगो की जान जाने का खतरा है। समूचे नेपाल में भारी बारिश के कारण नेपाल के गृह मंत्रालय ने बचाव तंत्र को आगाह कर दिया है ताकि मौके पर कार्य किया जा सके।
मेट्रोलोजिकल फोरकास्टिंग डिवीज़न के मुताबिक, सीमारा जिले में अकेलें 311.9 मिलीमीटर की रफ़्तार से बारिश हुई है जबकि जनकपुर जिले में 245.2 मिलीमीटर की बारी बीते 24 घंटे से हो रही है। शुक्रवार को पूरे दिन काठमांडू में 115.2 मिलीमीटर की बारिश को रिकॉर्ड किया गया है।