काठमांडू, 7 जून (आईएएनएस)| नेपाल के कैलाली और कंचनपुर जिलों के कई गांवों में बड़े पैमाने पर आए तूफान के चलते हुए हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 99 अन्य घायल हो गए।
राष्ट्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, तूफान ने गुरुवार शाम 7.30 बजे दोनों जिलों के कई इलाकों में तबाही मचाई।
‘द हिमालयन टाइम्स’ के अनुसार, तेज तूफान के चलते पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए जबकि बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।
पुलिस अधीक्षक सुदीप गिरी के मुताबिक, करीब 40 मिनट तक चले तेज तूफान में 150 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है।