Tue. Jan 21st, 2025
    वोडाफोन-आइडिया

    वोडाफोन-आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा है कि देश में बेहतर 4जी के साथ ही उच्च तकनीक की VoLTE सुविधा देने के लिए जल्द ही आइडिया-वोडाफोन के नेटवर्क भी आपस में मिलकर एक हो सकते हैं।

    बिरला ने बताया है कि “इसके लिए बहुत काम होना है, हम अभी नेटवर्क को अपग्रेड कर रहे हैं। इसी के बाद हम अधिक से अधिक जनता तक बेहतर सुविधा को पहुँचा पाएंगे।”

    बिरला के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था में मोबाइल ब्रॉडबैंड हमेशा ही एक बड़ा रोल अदा किया है। देश अब डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है, ऐसे में हम भी देश के ही साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध है।”

    बिरला ने बताया है कि “देश कि जनता ने वोडाफोन-आइडिया को हमेशा ही बहुत प्यार किया है, इसी के साथ ही आइडिया ने जहां देश के ग्रामीण इलाकों में बड़ी पकड़ बना रखी है वहीं दूसरी ओर वोडाफोन ने शहरी क्षेत्रों में बड़ी पसंद के रूप में स्थापित है।”

    मालूम हो कि वोडाफोन-आइडिया ने इसी साल 31 अगस्त को आपस में विलय कर लिए था, इस विलय के बाद उभरी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने ग्राहकों की संख्या के मामले में एयरटेल को नंबर एक की कुर्सी से उतार फेंका था।

    वहीं देश में अपनी कवरेज को बढ़ाने के लिए वोडाफोन आइडिया ने नोकिया, एरिक्सन और हुयावे जैसी कंपनियों के साथ अनुबंध कर लिए हैं।

    ऐसे में नोकिया 11 सर्कल, एरिक्सन 7 सर्कल व हुयावे को 5 सर्कल में वोडाफोन-आइडिया की मदद करेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *