Sun. Jan 19th, 2025
    Nusrat Jahan

    कोलकाता, 20 जून (आईएएनएस)| अभिनेत्री व सांसद मिमी चक्रवर्ती (mimi chakraborty) तुर्की के बोडरम में अपनी खास दोस्त व अभिनेत्री-सांसद नुसरत जहां (nusrat jahan) की शादी में बहुत प्यारी लग रही थीं। नुसरत ने कोलकाता के व्यापारी निखिल जैन से बुधवार को शादी की। वह अगले महीने शादी का रिसेप्शन देने वाली हैं।

    मिमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डाली है, जिसमें वह नारंगी रंग की फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं।

    अपने पोस्ट में अभिनेत्री ने सिक्स सेंसेस कैप्लनकाया को टैग किया है, जो कि एजियान सागर के पास पहाड़ी के किनारे स्थित एक रिसॉर्ट है। मिमी की तस्वीर में वहां का मनभावन दृश्य देखा जा सकता है।

    मिमी और नुसरत इस साल लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बनी हैं। मिमी जहां जादवपुर से टीएमसी की उम्मीदवार थीं, वहीं नुसरत बाशीरहाट से टीएमसी की प्रत्याशी थीं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *