भगोड़ा हीरा जौहरी नीरव मोदी ने शनिवार के दिन ये दावा किया है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को बेकार में बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है। नीरव पीएमएलए अदालत में प्रवर्तन निदेशालय के आवेदन का जवाब दे रहे थे जिसमे उन्हें नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत भगोड़ा अपराधी घोषित करने के लिए कहा गया था।
उनके मुताबिक, “मैंने कुछ गलत नहीं किया है। पीएनबी घोटाला एक नागरिक लेन-देन था। मैं अपने सुरक्षा कारणों की वजह से देश वापस नहीं आ सकता।”
ये जवाब तब आया जब भारत की सरकार ने बताया कि भारत से बैंक का कर्ज लेकर फरार नीरव मोदी अभी ब्रिटेन में रह रहा है, इसकी सूचना ब्रिटिश विभाग ने भारत सरकार को दी है। राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने कहा कि मेनचेस्टर के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो ने भारतीय विभाग को अपनी जांच के मुताबिक बताया कि नीरव मोदी अभी ब्रिटेन में हैं।
उन्होंने कहा कि अगस्त 2018 में सरकार ने दो बार आग्रह किया था, एक केंद्रीय जांच विभाग ने भेजी थी, जबकि दूसरी प्रवर्तन निदेशालय ने ब्रिटेन के विभाग को भेजी थी, जिसमे नीरव मोदी का भारत को प्रत्यर्पण के बाबत था। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के इस मामले से सम्बंधित विभाग अभी इस पर विचार कर रहा है।
अभी कुछ दिनों पहले नीरव ने कहा था कि अगर वे भारत आया तो भीड़ उसकी हत्या कर देगी जिसके कारण वे वापस नहीं आ सकता। इस मामले में, उनके मामा मेहुल चोकसी भी फंसे हुए हैं।
ईडी ने मेहुल चौकसी के गीतांजलि ग्रुप से जुड़ी कंपनी की थाईलैंड स्थित फैक्ट्री भी अटैच की है। इस फैक्ट्री की कीमत 13 करोड़ रुपए है। ईडी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।