Wed. Jan 22nd, 2025

    अनुभवी अभिनेत्री नीना गुप्ता जिन्होंने पिछले साल ‘मुल्क’ और ‘बधाई हो’ जैसी शानदार फिल्मों से सभी को प्रभावित कर दिया था, वह अब एक और दिलचस्प प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं। “ग्वालियर” नाम की इस थ्रिलर फिल्म में अभिनेत्री, नकदी की कमी का प्रबंधन करती दिखाई देंगी।

    फिल्ममेकर जोड़ी राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू ने फिल्म का लेखन किया है और इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, फिल्म की कास्ट इन दिनों ग्वालियर में शूटिंग कर रही है जिसके बाद वह तीन दिन के स्केड्यूल के लिए वाराणसी जाएगी। फिल्म में संजय मिश्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

    neena gupta filmfare

    नीना जिन्होंने हाल ही में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) के लिए फिल्मफेयर अवार्ड जीता है, वह इस फिल्म में हाउसवाइफ मंजू मिश्रा के किरदार निभाती दिखाई देंगी। अपने किरदार के बारे में नीना ने प्रकाशन को बताया-“ये एक दिलचस्प कांसेप्ट है। मैं एक हाउसवाइफ मंजू मिश्रा का किरदार निभा रही हूँ और कहानी में यही वर्णन है कि कैसे एक अनपढ़ महिला जिसे कमजोर समझा जाता है, वह नकदी की कमी जैसी परिस्थिति को संभालती है।”

    इस दौरान, संजय जो फिल्म में उनके सेवानिवृत्त अध्यापक पति संभु नाथ मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने खुलासा किया कि उनका किरदार एक तरीके में उनकी वास्तविक पिता जैसा है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह नीना के साथ काम करने के लिए कितने उत्साहित हैं और वह धन्य है कि उन्हें ये अवसर मिला। उनके मुताबिक, “वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में मेरी सीनियर थी और चूँकि मेरे मन में उनके लिए वास्तविक जीवन में इतना सम्मान है, पर्दे पर पति-पत्नी का सम्बन्ध दिखाना मुश्किल नहीं था।”

    sanjay mishra

    फिल्म के निर्देशक ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म एक ऐसे उम्रदराज़ जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी ज़िन्दगी एक अप्रत्याशित मोड़ के कारण बदल जाती है। फिल्म में मानव विज और सुमित गुलाटी भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

    फिल्म की शूटिंग अगले महीने तक पूरी हो जाएगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *