नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| प्रो-कबड्डी लीग के सातवें सीजन में डिफेंडर नीतेश कुमार यूपी योद्धा की कप्तानी करेंगे। पिछले सीजन में क्वालीफायर-2 में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स से हारने वाली यूपी योद्धा की कप्तानी रेडर रिशांक देवाडिगा ने की थी।
नीतेश ने छठे सजीन में शानदार प्रदर्शन किया था और 25 मैचों में कुल 101 अंक अर्जित किए थे। टीम को क्वालीफायर तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था।
यूपी के कोच अर्जुन सिंह ने नीतेश के कप्तान बनाए जाने पर कहा, “जो खिलाड़ी डिफेंस में खेलता है वो अपने रेडर को भी समय-समय पर बता सकता है। वह बता सकता है कि कौन सा खिलाड़ी क्या गलती कर रहा है।”
अर्जुन ने कहा, “रेडर के मुकाबले डिफेंडर स्थिति को अच्छे से समझ सकता है इसलिए उसे कप्तान बनाया गया है। नीतेश एक स्टार खिलाड़ी है। वह भारत की जूनियर टीम के लिए भी खेल चुका है और बहुत बेहतरीन खिलाड़ी है।”
फ्यूचर कबड्डी हीरोज प्रोग्राम की खोज नीतेश ने पांचवें सीजन में प्रो-कबड्डी लीग में दस्तक दी थी। पिछले सीजन में उन्होंने लगातार मैच खेले और टीम को कोई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई।
वह लीग के एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले पहले डिफेंडर बने। उन्हें छठे सीजन का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर भी चुना गया था।