बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को लोगों से कहा कि वे उनके द्वारा प्रदेश की 13 साल की गयी सेवा की मजदूरी इस लोकसभा चुनाव में दें।
भागलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरपैंती के शेरमारी में अपनी पार्टी जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि 13 साल जनता की भरपूर सेवा की।
उन्होंने कहा कि 13 साल में समाज के हर तबके का ख्याल रखा तथा न्याय के साथ विकास करने का काम किया। हमारा मकसद सेवा करना है तथा सेवा की कसौटी पर ही मत मांगने आया हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीरपैंती में अब थर्मल पावर प्लांट की जगह 250 मेगावाट का सोलर प्लांट लगेगा। पूर्व की लालू-राबड़ी सरकार के चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि अब हर घर में बिजली आ गई है इसलिये अब लालटेन की जरूरत नहीं रह गई है।
उन्होंने कहा कि अनादिपुर-बटेश्वर होते पीरपैंती तक सड़क निर्माण का काम तेजी से हो रहा है। पीरपेंती और कहलगांव के 36 पंचायतों को अब आर्सेनिक मुक्त पानी मिलने लगेगा। गंगा पंप नहर परियोजना के एक फेज का काम हो गया है तथा दूसरे फेज का काम जून 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
नीतीश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश का सम्मान बढ़ाया है।
जाहिर है बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयु का बीजेपी के साथ गठबंधन है। बिहार में वोट 18 अप्रैल को डाले जायेंगे। ऐसे में नीतीश कुमार जगह-जगह प्रचार कर यह कोशिश कर रहे हैं कि उनके दल को अधिक से अधिक सीटें मिलें।
इस बार बिहार में नीतीश की पार्टी जेडीयु इस चरण की पांचो सीट, पुर्निया, किशनगंज, भागलपुर, बांका और कटिहार में चुनाव लड़ रही है।
2014 में इन सीटों में से जेडीयु नें सिर्फ दो सीटें जीती थी, जिसमें पुर्निया भी शामिल थी।
पिछले तीन दिन से नीतीश कुमार जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। दिन में 3 से 4 रैल्लियों को कुमार संबोधित कर रहे हैं। इन रैल्लियों में कई बार सुशील कुमार मोदी और कई पार रामविलास पासवान उनके साथ होते हैं।
लगभग सभी रैल्लियों में नीतीश कुमार पिछले 13 सालों में किये कार्यों पर वोट मांग रहे हैं।