पटना, 23 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव में राजग की अपार सफलता पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने जो काम किया है और बिहार सरकार ने जो काम किया है, उसपर जनता ने मुहर लगा दी है।
राजग की सफलता पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जनता ने अपना मत सामने रखा है, और इस सफलता से हमलोगों की जिम्मेवारी भी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा, “मेरे ऊपर बहुत सारी बातें कही गईं। समाज में कटुता फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन हमलोगों के विपक्ष में जो हैं, उनकी बातों का जवाब देना मेरे लिए मुनासिब नहीं है। जनता मालिक है, जनता ने अपना मत प्रकट कर दिया कि उनकी क्या भावना है।”
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग के एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि पिछड़े राज्यों का पिछड़ापन दूर करने के लिए विशेष पहल की जानी चाहिए।
सरकार में शामिल होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मतदान के जो नतीजे आ रहे हैं उसके बाद 25 तारीख के बाद जो सरकार बनेगी वह राजग की सरकार बनेगी। जो नेतृत्व करते हैं उनकी भूमिका है कि वह किन पार्टियों को साथ रखना चाहेंगे।”