Tue. Jan 7th, 2025
    nitish kumar

    पटना, 21 मई (आईएएनएस)| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मंगलवार रात को आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य को विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए।

    जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष ने यहां मंगलवार को मीडिया से कहा, “हम अब भी बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के पक्ष में हैं। यह मुद्दा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।”

    नीतीश कुमार ने अनुच्छेद 370 हटाने की भारतीय जनता पार्टी की मांग को लेकर मतभेद के बारे में कहा, “इसमें कोई अंतर्विरोध नहीं है। हमने हमेशा यही कहा है कि अनुच्छेद 370 को नहीं हटाया जाना चाहिए, यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं किया जाना चाहिए, अयोध्या विवाद को आपसी सहमति/अदालत के हस्तक्षेप के जरिए सुलझाया जाना चाहिए। हमने भाजपा के साथ जब गठजोड़ किया था, तभी से हम इन बातों पर कायम हैं।”

    उन्होंने कहा कि भाजपा उनका रुख जानती है, लेकिन दोनों दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है।

    नीतीश ने लोकसभा चुनाव में राजग की जीत पर भी पूरा भरोसा जताया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *