Sun. Jan 19th, 2025

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां कहा कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन कर रहे जनता दल (युनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा।

    पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों द्वारा एनआरसी के संदर्भ में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, “यहां क्यों लागू होगा एनआरसी। एकदम लागू नहीं होगा।”

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि उनके रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होने दी जाएगी।

    गौरतलब है कि नीतीश ने गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, “हम गारंटी देते हैं कि हम लोगों के रहते हुए अलपंसख्क समाज की किसी प्रकार की उपेक्षा नहीं होगी। उनका कोई नुकसान नहीं होगा। हम लोगों ने समाज के हर तबके के लिए काम किया है। अल्संख्यकों के लिए बहुत काम हुआ है।”

    उल्लेखनीय है कि पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी सीएए और एनआसी का विरोध कर चुके हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *