Mon. Dec 23rd, 2024
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

    गुजरात चुनाव अब सिर्फ गुजरात का ही ना रहकर मानों पुरे देश का हो गया है। सभी प्रदेशों के नेता इस चुनाव में अपनी अपनी पार्टी को समर्थन करने में लगे हुए है। चुनाव के एक-एक घटना पर सबकी कड़ी नजर है।

    इस चुनाव से जुड़े सभी मुद्दों और घटनाओं पर तमाम परदेशों के नेता और मुख्यमंत्री अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। समर्थन और विरोध करने के इसी क्रिया में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीछे नहीं हैं।

    नीतीश बाबू ने एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा हैं कि चाहे कुछ भी जाये लेकिन गुजरात में बीजेपी की जीत निश्चित हैं। उन्होने बीजेपी को गुजरात में किसी भी विपक्षी पार्टी से जरा सा भी खतरा ना होने के दावे के साथ कहा कि उनका अपना आकलन हैं भाजपा को गुजरात में जीत जरूर मिलेगी।

    राहुल गाँधी के इस चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होने सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया। नीतीश ने कहा कि “दोष तो मीडिया का हैं, वो कभी राहुल को नीचे ले आती हैं तो कभी आसमान में बैठा देती हैं। राहुल के बारे अब क्या कहे वो तो कभी भ्रष्टाचार पर अध्यादेश फाड़ते हैं तो कभी आरोपियों के बचाव में आ जाते हैं”

    नीतीश के इस बयान के बाद बीजेपी राहत की सांस ले रही हैं। गौरतलब हैं कि आज कल शत्रुघन सिन्हा समेत बीजेपी के कई नेताओं ने बागवती तेवर अपना रखें हैं।