Sun. Jan 19th, 2025
    हैल्थ इंडेक्स

    नीति आयोग ने हाल ही में हैल्थ इंडेक्स से संबंधित एक रिपोर्ट जारी की है। इस इंडेक्स के अनुसार देश के राज्यों के समग्र स्वास्थ्य प्रदर्शन के आधार पर केरल शीर्ष स्थान पर रहा है। देश के सबसे बडे राज्य उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो वह इस सूचकांक मे नीचे है। हालांकि इन दिनों में यूपी के हैल्थ इंडेक्स में थोड़ा सुधार देखा गया है। जो यूपी के लिए संतोषजनक कहा जा सकता है।

    हैल्थ इंडेक्स की रिपोर्ट ‘स्वस्थ राज्यों, प्रगतिशील भारत: राज्यों और संघ राज्यों की रैंक पर रिपोर्ट’ से जारी की गई है। इसमें स्वास्थ्य के आधार पर उच्च प्रदर्शन में केरल के बाद पंजाब, तमिलनाडु और गुजरात राज्य आते है। वहीं स्वास्थ्य से संबंधित खराब प्रदर्शन वाले राज्य में उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान, बिहार और ओडिशा आते है।

    इंडेक्स के मुताबिक सालाना बड़े राज्यों में वृद्धि संबंधी प्रदर्शन के हिसाब से झारखंड, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश शीर्ष 3 रैकिंग राज्य बने है। वहीं छोटे राज्यों में मिजोरम को पहला स्थान मिला है। संघ शासित प्रदेशों की बात की जाए तो लक्षद्वीप ने सबसे अच्छा समग्र स्वास्थ्य प्रदर्शन किया है।

    नीति आयोग के सीईओ अमिताभ पंत ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि सरकार के थिंक टैंक का मानना है कि ये हैल्थ इंडेक्स सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद का लाभ उठाने के लिए महत्वपूर्ण उपकरण के तौर पर काम करेगा।

    हैल्थ इंडेक्स के जरिए राज्यो को मिलेगा फायदा

    हैल्थ इंडेक्स के जरिए विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य स्थिति को लेकर जानकारी सामने आई है। इस साल के जून तक हम 730 जिला अस्पतालों की रैंकिंग उनके प्रदर्शन के आधार पर जारी करेंगे। इससे हम अच्छे प्रदर्शनकर्ताओं को प्रोत्साहित कर सकेंगे।

    वहीं नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल ने कहा कि हैल्थ इंडेक्स द्वारा आए स्वास्थ्य परिणामों में पूर्ण एवं वृद्धि संबंधी परिवर्तन से विभिन्न राज्य एक दूसरे से सीख सकेंगे। इससे वो अपने राज्य में स्वास्थ्य स्थिति को लेकर सुधार कर पाएंगे।

    हैल्थ इंडेक्स में रैंकिंग तीन श्रेणियों – बड़े राज्यों, छोटे राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के तहत विभाजित किया गया।