कल 36,274.25 पर खुलने वाला सेंसेक्स 299 अंकों की बढ़त के साथ 36,526.14 पर आकर बंद हुआ। हाल ही में IL&FS कंपनी के घपले के बाद से ही बाज़ार में खतरे का साया मंडराने लगा था, लेकिन आरबीआई ने अब इसे अपने हाथ में ले लिया है।
इसी के साथ निफ्टी भी 77.85 अंकों की बढ़त लेकर 11,008 अंकों पर आ रुकी है।
इसी के साथ सेंसेक्स में 0.83% की बढ़त व निफ्टी में 0.71% की बढ़त देखने को मिली है। गत सोमवार को आरबीआई ने बताया था कि बाज़ार में इस समय के हालात देखते हुए व आने वाले त्योहारों के सीज़न को ध्यान में रखते हुए वह बाज़ार में करीब 36,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
बाज़ार में आने वाली उथल पुथल को IL&FS मामले से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां अभी सरकार ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को इस मामले को देखने के लिए भेजा है। NCLT जरूरत पड़ने पर अपने हिसाब से इसके प्रबंधन में भी बदलाव करेगी।
आपको बताते चलें कि IL&FS कंपनी इस वक़्त दिवालिया होने के कगार पर है, जिसके ऊपर विभिन्न बैंकों व बाज़ार का कुल मिलाकर 90,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का ऋण है।
फिलहाल बाज़ार में अशोक लीलैंड और बाज़ार मुनाफे कीओर अग्रसर रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स व रॉयल एंफील्ड ने भी अच्छा कारोबार किया, वहीं दूसरी ओर मारुति सुज़ुकी के शेयरों के दामों ने नकारात्मक प्रदर्शन किया।