Mon. Dec 23rd, 2024
    नितिशा नेगी

    आपको बता दें पूर्व ओलिंपिक खिलाड़ी रहे केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने इस शुक्रवार को फुटबाल खिलाड़ी नितिशा नेगी के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। दरअसल, नितिशा नेगी की इसी साल 10 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में ग्लेनेल्ग बीच पर समुद्र में डूबने से अकस्मात मौत हो गई थी। गौरतलब हैं कि पांच लाख रुपए की यह आर्थिक मदद पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय वेलफेयर फंड योजना से खिलाड़ी के परिवार को दी जाएगी।

    आपको बता दें दिल्ली की 15 साल की नितिशा नेगी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थीं। वह दिल्ली के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में 11वीं की छात्रा थीं, वह 30 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया गई थी। गौरतलब है कि अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि 15 की नितिशा उस समय तैर रही थीं या पत्थर पर खड़ी थीं और तभी उनका पांव फिसल गया या शाम को वह लहरों की चपेट में आकर डूब गईं।

    आपको बता दें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय वेलफेयर फंड योजना का मकसद खराब हालात और दयनीय परिस्तिथियों में रह रहे या अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।