Tue. Dec 24th, 2024
    सोनिया गाँधी

    कल संसद में प्रश्नकाल के दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने ना सिर्फ सभी के चेहरे में मुस्कान ला दी, बल्कि सदन की गरिमा को और भी ऊपर उठा दिया।

    हुआ यूँ कि प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे, ऐसे में जब गडकरी ने अपने कामों को गिनाया तब यूपीए की प्रमुख सोनिया गाँधी के साथ ही विपक्ष के प्रमुख नेता मल्लिकार्जुन खडगे भी खुद को गडकरी की प्रशंसा में मेज़ थपथपाने से रोक नहीं पाये।

    सदन ने सड़क एवम परिवाहन मंत्रालय से संबन्धित दो सवालों को उठाया, जिसका जवाब नितिन गडकरी दे रहे थे।

    गडकरी ने दोनों ही सवालों का जवाब तसल्ली से विस्तारपूर्वक दिया। इसी के साथ ही गडकरी ने कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं कि राजनीतिक मतभेद भुलाते हुए सभी पार्टी के नेता उनसे यह कहते हैं कि उनके यहाँ काम हुआ है।

    गडकरी के इस कथन के साथ ही भाजपा के तरफ से सभी सांसदों के प्रशंसा में मेजें थपथपानी शुरू कर दीं, वहीं विपक्ष की ओर बैठीं सोनिया गाँधी इसके बाद मुस्कुराईं और उन्होने भी मेज़ थपथपाना शुरू कर दिया।

    इसके पहले भी खबरों में था कि सोनिया गाँधी ने उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सड़क व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उनका धन्यवाद किया था।

    लोकसभा सदन में बोलते हुए नितिन गडकरी ने सभी को बताया कि सरकार ने आने वाले 3 सालों में 65 हज़ार किलोमीटर हाइवे निर्माण का लक्ष्य रखा है।

    भारतमाला परियोजना के तहत इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार ने 5.35 लाख करोड़ रुपये के बजट आवंटन की भी बात कही है।

    उन्होने ने बताया कि सरकार ने पहले चरण के लिए 10 हज़ार किलोमीटर के हाइवे का लक्ष्य रखा है। यह लक्ष्य 5 सालों में पूरा किया जाना है।

    कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी भी इसके पहले नितिन गडकरी की प्रशंसा कर उन्हे ‘भाजपा में इकलौता हिम्मतवाला’ बता चुके हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *