Sun. Dec 22nd, 2024
    निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा

    अभी कुछ दिन पहले निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमे उन्होंने 13 साल से डायबिटीज टाइप-1 से ग्रस्त होने का खुलासा किया था। उनके उस भावुक पोस्ट पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि ‘ उनके बारे में हर बात स्‍पेशल है। डायबीटीज के साथ भी और उसके बिना भी।’

    निक जोनस ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी दो तसवीरें शेयर करते हुए लिखा था,’13 साल पहले मुझे टाइप-1 डायबीटीज का पता चला था. बाईं तरफ की तस्वीर डायबीटीज डायग्नोस होने के कुछ दिन बाद की है. मेरा वजन मुश्किल से 100 पाउंड था. डॉक्टर के पास जाने से पहले मेरा ब्लड शुगर काफी ज्यादा था. जब मैं डॉक्टर के पास गया तो पता चला कि मैं डायबीटिक हूं.’

    उन्‍होंने आगे लिखा,’ दाईं तस्वीर अभी की है. खुश और स्वस्थ. मैं अपनी स्‍वास्‍थ्‍य को महत्व देता हूं और वर्कआउट करके शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता हूं. मैं अपनी फैमिली और चाहने वालों का शुक्रगुजार हूं जो हर कदम पर मेरे साथ खड़े हैं. आपको सबसे अच्छी जिंदगी जीने से आपको कुछ नहीं रोक सकता है. सभी फैन्स को शुक्रिया.’

    प्रियंका और निक बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जोधपुर के उम्मेद भवन में दोनों हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। ये समारोह 2 दिसम्बर 2018 को होगा। इससे पहले 18 अगस्त को मुंबई में अपने घर पे ही प्रियंका और निक ने रोका और सगाई की रस्म भी निभाई। इन दोनों के रिश्ते को लेकर बहुत सी अफ़वाए उठ रही थी मगर उनकी सगाई की पिक्चर्स ने इन खबरों पर मुहर लगा दी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *