Fri. Jan 24th, 2025

    नागालैंड के विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ-योशू के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शोक प्रकट किया है। विखो कैंसर से पीड़ित थे। मोदी ने ट्वीट किया, “नागालैंड के विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर विखो-ओ-योशू के निधन पर बहुत दुखी हूं।

    वे एक मेहनती नेता थे जिन्होंने नागालैंड की प्रगति में अपना जीवन कुर्बान कर दिया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार तथा समर्थकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

    नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) नेता योशू इसी साल मुंबई में एक अस्पताल में भर्ती कराए गए थे जब उनके कैंसर से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

    वरिष्ठ राजनेता योशू 2018 में एनडीपीपी में शामिल होने से पहले नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) में थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *