भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच नागपुर के किकेट मैदान में खेला गया, जहां आपको बता दें भारतीय टीम ने मैच के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कसा हुआ था, और लग नहीं रहा था कि मैच 5वें दिन तक जा पाएगा और ठीक वैसा ही हुआ। भारत ने यह मैच एक पारी और 239 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में श्रीलंका को 205 रन पर ही समेटते हुए जवाब में 610 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और अालम यह रहा की मेहमान टीम सिर्फ आधी भारतीय टीम को ही डग आउट भेज सकी जिसके चलते टीम इंडिया को अपनी पारी घोषित करनी पड़ी। भारत की ओर से इस मैच में चार बल्लेबाज़ों ने सैकड़ें जड़े। आपको बता दें यह तीसरा मौका है जब भारत के चार बल्लेबाजों ने पारी में शतक जड़ा है।
दरसअल, मेहमान श्रीलंका टीम को जल्दी ही आउट करने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी, लेकिन शुरुवात बहुत ही ख़राब रही, सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल केवल 7 रन बनाकर लाहिरू गमागे को अपना विकेट दे बैठे, लेकिन इसके बाद देखने को मिला एक सदृढ़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन जिसकी अपेक्षा भी की जाती है विश्व की नंबर एक की टीम से, और जब कोई टीम अपने घर में खेलती है तो अपेक्षाओं का जुड़ना तो स्वाभाविक है जिसको पूरा करते हुए भारतीय टीम ने नागपुर में इतिहास कायम कर दिया।
भारत की ओर से कप्तान कोहली (200), काफी समय के अंतराल के बाद वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने(128), चेतेश्वर पुजारा(143) और अपने चयन के प्रश्नों पर विराम लगते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद 102 की पारी खेली जिसके फलस्वरूप भारतीय टीम का स्कोर 610 जा पहुँचा। और हैरत की बात यह रही की अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए श्रीलंका टीम फिर से लड़खडा गई है और इस क़दर लड़खड़ाई की उसे भारत के हाथों एक पारी की हार का सामना करना पड़ा। खैर ऐसा पहेली बार नहीं हुआ है पिछले साल जब भारत का श्रीलंका दौरा हुआ था तब भारतीय टीम श्रीलंका को उनके ही घर में 9-0 से हराके आई थी।
श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन दिमुथ करुणारत्ने (51) और कप्तान दिनेश चंडीमल (नाबाद 47) बनाए, इनके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज़ ताश के पत्तो की तरह गिरते हुए नज़र आए और ऐसा ही कुछ हाल श्रीलंका की दूसरी पारी में भी हुआ जहां सिर्फ कप्तान चंडीमल ही कुछ समय क्रीज़ पर टिक पाए। भारत की ओर से इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज़ अश्विन रहे है जिन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए, उनके साथ ही जाड़ेजा, इशांत शर्मा ओर उमेश यादव ने भी कमाल की गेंदबाज़ी की जिसके चलते भारत ने यह मैच एक पारी और 239 रन से अपने नाम कर लिया है।