90 के दशक के अमेरिकन रॉक बैंड, लिंकिन पार्क, के लीड गायक चेस्टर बैंनिगटन ने खुद का जीवन खत्म कर लिया । सूत्रों के मुताबित चेस्टर ने लॉस एंजेलिस में अपने घर पर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
गुरूवार की सुबह, चेस्टर का पार्थिव शरीर उनके घर पर पाया गया। चेस्टर सिर्फ 41 वर्ष के थे और उन्होंने दो शादियों की थी, जिससे उन्हें 6 बच्चे थे।
इस बेहतरीन कलाकार ने सात सुपरहिट एलबम्स निकाले थे। इस अमेरिकन बैंड, लिंकिन पार्क के पहले एल्बम ‘हाइब्रिड थ्योरी’ लोगों ने खूब सराही थी और इस एल्बम की लगभग 1 करोड़ कपीस मार्किट में बेचीं गयी थी।
इस बैंड का सातवां एल्बम ‘वन मोरे लाइट’ का नया वीडियो ‘टॉकिंग टू माइसेल्फ’ चेस्टर के आस्मिक निधन से पहले ही रिलीज़ किया गया था।
लिंकिन पार्क के संस्थापक माइक शिनोडा ने चेस्टर का शोक समाचार ट्वीट किया और आगे लिखा ‘सरकारी बयान भी जल्द जारी होगा ।’
Shocked and heartbroken, but it's true. An official statement will come out as soon as we have one.
— Mike Shinoda (@mikeshinoda) July 20, 2017
जिस दिन, चेस्टर ने अपनी जान ली, उसी दिन उनके ख़ास दोस्त, मृत क्रिस कॉर्नेल का भी जन्मदिन था। क्रिस कॉर्नेल ने भी आत्महत्या कर अपनी जान ले ली थी।
चेस्टर ने क्रिस कॉर्नेल की मृतु के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘यह दुनिया आपके बिना अधूरी है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको अगले जन्म में शान्ति मिले।’