Fri. Oct 4th, 2024
    voting

    बांदा, 6 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मतदान करने के दौरान मतदानकर्मी ने उनकी उंगली में स्याही ही नहीं लगाई।

    नसीमुद्दीन सिद्दीकी बांदा जिला मुख्यालय में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में बने बूथ पर दोपहर अपना वोट डालने गए। लेकिन वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी ने उनकी उंगली में स्याही नहीं लगाई। वापसी में जब एक मतदानकर्मी ने उनसे अपनी स्याही लगी उंगली दिखाने को कहा तो उनका जवाब था कि ‘जब लगाया ही नहीं तो क्या दिखाऊं?’

    नसीमुद्दीन के स्याही न लगाने पर वहां मौजूद कुछ भाजपा समर्थक भड़क उठे और उन्होंने आरोप लगाया कि “एक समुदाय विशेष के मतदाताओं को स्याही न लगाकर मतदानकर्मी फर्जी मतदान करने का रास्ता साफ कर रहे हैं।”

    हालांकि अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने इस मामले में कहा, “स्याही लगाई गई होगी, कुछ लोग तुरंत मिटा देते हैं। संभवत: सिद्दीकी ने भी अपनी उंगली की स्याही मिटा दी होगी।”

    नसीमुद्दीन लखनऊ से कार द्वारा यहां मतदान करने आए थे और मतदान के तुरंत बाद बूथ से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस बीच उन्होंने किसी से कोई बातचीत नहीं की।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *