Thu. Jan 23rd, 2025
    नव्या अभिनेत्री सौम्या सेठ ने मुश्किलों से बाहर निकल की एक खूबसूरत तस्वीर साझा

    नव्या फेम सौम्या सेठ कुछ वक़्त से मुश्किल भरा जीवन जी रही हैं। उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी में बहुत उथल-पुथल चल रही थी लेकिन अब लग रहा है कि अभिनेत्री इस अग्नि परीक्षा से बाहर आ गयी हैं। परेशान शादी और शारीरिक हिंसा का संकेत देने के बाद, सौम्या ने अपने बेटे आयडन के साथ एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की। लेकिन वो उनका कैप्शन है जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने लिखा-“मजबूत और सुंदर हमेशा के लिए।”

    कैप्शन के बारे में सोचा जाए तो ये काफी प्रेरणादायक है। अभिनेत्री ने पिछले कुछ वक़्त से काफी कुछ सहा है लेकिन उस सब के बावजूद भी वह एक मजबूत महिला बनके उभरी हैं। भले ही अभिनेत्री ने, कभी कुछ कहा ना हो लेकिन उनके अजीबो-गरीब पोस्ट से चीज़ें सांफ समझी जा सकती हैं।

    somya seth

    उन्होंने अपने पति के साथ सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं और एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी कि उनके पति का शायद कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। उन्होंने अपने बेटे के साथ दो महीनों तक सुरक्षित घर में रहने की भी बात लिखी थी। उन्हें नया घर और नयी नौकरी मिल गयी है। उन्होंने कई ऐसे पोस्ट साझा किये थे जिससे स्पष्ट हो रहा था कि वह मुश्किल जीवन से गुजर रही हैं।

    अभिनेत्री ने 2017 में अपने बहुत पुराने बॉयफ्रेंड अरुण कपूर से शादी की थी। जबकि पिछले साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, दोनों की खुशनुमा शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक्कतें उनके बेटे जे जन्म के बाद से आई।

    arun-somya-ayden

    अभिनेत्री ने अपना टीवी डेब्यू सीरियल ‘नव्या…नए धड़कन नए सवाल’ के साथ किया था। शो में उनके विपरीत शाहीर शेख नज़र आये थे। फिर उन्होंने तीन साल लम्बा ब्रेक लिया और यूएस चली गयी। और वही उनकी मुलाकात अरुण से हुई जिनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है। फिर उन्होंने 2016 में शो ‘चक्रवर्तिन अशोक सम्राट’ से वापसी की थी। फिर उसके बाद वह शादी के बाद यूएस ही सेटल हो गयी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *