भुवनेश्वर, 26 मई (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री व बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने रविवार को कहा कि अगर लोगों और उनके कल्याण को सबसे आगे रखा जाए तो राजनीति कोई मुश्किल काम नहीं है। बीजू जनता दल ने राज्य विधानसभा के चुनाव में लगातार पांचवी बार शानदार जीत दर्ज की है।
बीजद के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पटनायक को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि बीजद की लगातार सफलता का राज क्या है। मैं हमेशा जवाब में उनसे दो बातें कहता हूं-लोगों का ध्यान रखो और लोगों के लिए काम करो।”
विधायकों का स्वागत करते हुए पटनायक ने उनसे सादा जीवन जीने की अपील की।
उन्होंने कहा, “हमेशा सादा जीवन व्यतीत करने को याद रखें। अगर आप सामान्य जीवन जीते हैं तो लोग आपके नजदीक रहेंगे।”
उन्होंने विधायकों से कड़ी मेहनत करने और ओडिशा को विकास के एक नए स्तर तक ले जाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि लोगों ने हममें जो विश्वास जताया है, उसका सम्मान हम अपने ईमानदार और कड़े परिश्रम से कर सकते हैं।
पटनायक 29 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बीजद ने राज्य विधानसभा की 146 में से 112 सीटों पर जीत हासिल की है।