Wed. Nov 20th, 2024
    नवीन पटनायक

    भुवनेश्वर, 26 मई (आईएएनएस)| बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने रविवार को ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल से मुलाकात की और राज्य में लगातार पांचवी बार सरकार गठन का दावा पेश किया।

    पटनायक को रविवार को नवनिर्वाचित विधायकों ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में बीजद विधायक दल का नेता चुना।

    नवीन 29 मई को लगातार पांचवी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने कहा, “सम्मानित विधायकों ने मुझे अपना नेता चुना है। मैं उन सभी का बहुत आभारी हूं।”

    शपथग्रहण समारोह यहां एक्जिबिशन ग्राउंड में आयोजित होगा।

    शपथ-ग्रहण समारोह में पांच हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है, जहां पटनायक अपने मंत्रिपरिषद सदस्यों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

    बीजद ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 112 सीटें जीती है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीटें जीतर कर मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। जबकि कांग्रेस मात्र नौ सीटें ही जीत पाई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *