Tue. Dec 24th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने हाल में नवीनतम टी-20 रैंकिंग की घोषणा की है। एशियाई टीम पाकिस्तान और भारत ने टीम रैंकिंग में पहले दो स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। जबकि दक्षिण-अफ्रीका की टीम 5वें से तीसरे स्थान पर आ गई है।

    दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भी पाकिस्तान और भारत की टीम ने शीर्ष दो स्थानो पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। लेकिन दो टीमो को कुछ रैटिंग अंको को नुकसान हुआ है।

    पाकिस्तान की टीम को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचो की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का समाना करना पड़ा था, जिससे पाकिस्तान की टीम को 3 रैंटिंग अंक का नुकसान हुआ है। लेकिन फिर भी पाकिस्तान की टीम शीर्ष पर बरकरार है और वह भारत की नंबर-2 टीम से 11 अंक के बढ़त बनाए हुए है।

    भारत की टीम की आईसीसी रैंकिंग में 124 रैंटिंग अंक है और टीम नंबर-3 दक्षिण-अफ्रीका से 6 अंक की बढ़त बनाए हुए है।

    दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में सीधे 2 स्थान की छलांग लगाई है और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को पछाड़कर टीम पांचवे से सीधे तीसरे स्थान पर आ गई है। अफ्रीकी टीम को पाकिस्तान के ऊपर सीरीज दर्ज के बाद 4 रैटिंग अंक का फायदा हुआ है।

    इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को रैटिंग अंक में कोई नुकसान नही हुआ है क्योंकि पिछले 30 दिन में इन दोनो टीमों ने कोई टी-20 सीरीज नही खेली है। न्यूजीलैंड को भारत के ऊपर 2-1 से सीरीज जीत दर्ज करने के बाद चार रैटिंग अंक का फायदा हुआ है।

    न्यूजीलैंड की टीम इस समय 116 रैटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर है। इस बीच, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर है।

    टेबल में औऱ नीच जाए तो नेपाल की टीम ने रैंकिंग में यूएई को पछाड़ा है औऱ 14 स्थान हासिल किया है। उन्होनें यूएई को हराकर 17 अंको की बढ़ोतरी मिली है। यूएई को 7 अंक का नुकसान हुआ है और आईसीसी टी-20 टीम रैंकिंग में 15वें स्थान पर है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *