Sat. Jan 11th, 2025

    भ्रष्टाचार के जुर्म में सात साल की सज़ा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को शनिवार को जेल से अस्पताल ले जाया गया था। नवाज़ शरीफ को कोट लखपत जेल से लाहौर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनके सभी टेस्ट चल रहे हैं।

    डॉन के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि “नवाज़ शरीफ को जेल से अस्पताल भर्ती कराया गया है, उनकी जांच जारी है। अस्पताल प्रशासन ने जांच से पूर्व उन्हें चाय- नाश्ता दिया था। उन्होंने बताया कि नवाज़ शरीफ को वीवीआइपी कक्ष में भर्ती किया गया है। अस्पताल और आस पास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। हालांकि नवाज़ शरीफ के अस्पताल में रुकने की अवधि के बाबत कोई जानकारी नही दी गयी है।

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की जेल में सेहत बिगड़ती जा रही है। उनके डॉक्टर ने कहा कि उन्हें हृदय संबंधी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ रहा है। उनके डॉक्टरों ने कहा कि नवाज़ शरीफ को तुरंत इलाज की जरुरत है।

    इससे पूर्व भी एक चिकित्सा बोर्ड ने नवाज़ शरीफ को अस्पताल में भर्ती करने का सुझाव दिया था लेकिन सरकार ने इस पर गौर नही किया और उनकी तबियत बिगड़ गयी। मीडिया की खबरों के मुताबिक नवाज़ शरीफ को स्ट्रैस थैलियम टेस्ट में पोस्ट स्ट्रेस एलवी पंप 56 फ़ीसदी आया है, जो लगभग सामान्य है। इन जांच से जानकारी मिलती है कि किसी व्यक्ति के शरीर मे रक्त का बहाव किआ गति से हो रहा है।

    इससे पूर्व भी एक चिकित्सा बोर्ड ने नवाज़ शरीफ को अस्पताल में भर्ती करने का सुझाव दिया था लेकिन सरकार ने इस पर गौर नही किया और उनकी तबियत बिगड़ गयी। मीडिया की खबरों के मुताबिक नवाज़ शरीफ को स्ट्रैस थैलियम टेस्ट में  पोस्ट  स्ट्रेस एलवी पंप 56 फ़ीसदी आया है, जो लगभग सामान्य है।

    इन जांच से जानकारी मिलती है कि किसी व्यक्ति के शरीर मे रक्त का बहाव किआ गति से हो रहा है। जुलाई, 2018 में नवाज़ शरीफ, उनकी पुत्री मरयम और दामाद कैप्टेन मुहम्मद सफ़दर को क्रमशः बारह, आठ और एक वर्ष के कारावास की सज़ा सुनाई थी। अलबत्ता तीनो को सितम्बर 2017 में इस्लामाबाद उच्च न्यायलय ने जमानत दे दी थी।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *