पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमन्त्री एक नए झमेले में फंसते दिखाई दे रहे हैं। पार्लियामेंट हाउस के बाहर सत्ता से बेदखल प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ के सुरक्षा कर्मी ने एक कैमरामैन की पिटाई कर दी थी। पाकिस्तान की ख़बरों के मुताबिक जिस कैमरामैन पर हमला हुआ था, वह सम्मा टीवी न्यूज़ के लिए कार्य करता है। हालांकि यह वारदात कैमरे की निगाहों से नहीं बच पायी थी।
जारी विडियो के मुताबिक कैमरामैन जमीन पर लेटा हुआ था, तभी पूर्व प्रधानमन्त्री का एक सुरक्षा कर्मी भागता हुआ कैमरामैन के चेहरे पर से गुजर गया था। ख़बरों के मुताबिक कैमरामैन की नाक और मुंह से खून बहने लगा, इस घटना के बाद कैमरामैन को अचेत अवस्था में नजदीकी पाली क्लिनिक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
इस वारदात के बाद पूर्व प्रधानमन्त्री के सुरक्षा कर्मी भागने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि उनमे से एक को पत्रकारों ने दबोच लिया और संसद के सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद पत्रकारों ने प्रदर्शन किया और संसद में मुख्य द्वार को भी बंद कर दिया था।
इस वारदात दुःख व्यक्त करते हुए नवाज़ शरीफ ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक और दुखद वाकया है, उन्होंने अपने दल के नेताओं से कैमरामैन को नजदीकी अस्पताल में ले जाने को कहा था। पूर्व प्रधानमन्त्री ने कहा कि वह सुनिचित करेंगे, कि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो।