Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तान संसदीय चुनाव

    पाकिस्तान में अगले साल चुनाव होने वाले है। इसके लिए पाकिस्तान की कई पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी बुधवार को ऐतिहासिक ऐलान किया है।

    पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने अगले संसदीय चुनावों में अपने भाई व पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। बुधवार को पार्टी की बैठक के बाद अपने आवास पर नवाज शरीफ ने इस बारे में फैसला लिया है। इन चुनावों में आतंकी हाफिज सईद भी लड़ने वाला है।

    पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने वाला और जन सेवा के प्रति समर्पित भाव होने के रूप में बताया है।

    नवाज शरीफ ने कहा कि शहबाज शरीफ ने जनता के कल्याण के लिए काम करते हुए पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया है। जिस पार्टी के लिए उन्होंने हमेशा काम किया है, उसके फलस्वरूप उन्हें पीएम पद के लिए उम्मीदवारी मिलनी चाहिए।

    शहबाज ने कभी निराश नहीं किया मुझे

    पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की तारीफ करते हुए कहा कि ये लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है जिसमें हर कोई स्वतंत्र रूप से अपनी आवाज उठा सकता है। शहबाज ने पार्टी के प्रति कभी अनुशासन का उल्लंघन नहीं किया है और साथ ही पार्टी के लिए अपनी प्रतिबद्धता हमेशा से दिखाई है।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करते हुए अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अभी भी कोर्ट में नवाज के खिलाफ मामला चल रहा है।

    शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ की सराहना करते हुए पार्टी पदाधिकारियों को कहा कि उन्होंने कभी मुझे निराश नहीं किया है। गौरतलब है कि दोनों भाईयों के बीच में पार्टी अध्यक्ष के पद को लेकर विवाद भी हुआ था।

    दरअसल नवाज शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य करार देने के बाद उनके भाई शहबाज चाहते थे कि वो पार्टी अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे। लेकिन नवाज ने पार्टी अध्यक्ष पद को नहीं त्यागा। अब नवाज शरीफ की इस घोषणा से लग रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है।