पाकिस्तान के जेल की सलाखों से रिहा हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने वीरवार को बयान दिया कि शरीफ आगामी आम चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया का पर्दाफाश कर देंगे।
पीएमएलएन प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि नवाज शरीफ अशुरा के बाद सरकार को समय देने की अपनी रणनीति को अमलीजामा पहना देंगे।
उन्होंने कहा कि शनिवार से नवाज शरीफ पार्टी आलाकमान के साथ वोट हेराफेरी के खिलाफ प्रचार करने के विषय में विचार-विमर्श करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हे यकीन है कि 25 जुलाई, 2018 में हुए चुनाव में पीएमएलएन को सत्ता में वापसी से रोकने के लिए हेराफेरी की गई। पीएमएलएन संसद और संसद के बाहर सरकार से सरकार पर स्वतंत्र जांच के लिए दबाव बनाएंगे।
मरियम ने कहा कि पीएमएलएन के प्रमुख नेता आगामी दिनों में ऊर्जा से भरपूर और ताकतवर हो जाएंगे। नवाज शरीफ पीटीआई की जनता विरोधी नीतियों का खुलासा करेंगे।मरियम ने कहा कि मियां साहब के रिहा होनो के बाद नेताओं और जनता में एक नई ऊर्जा के स्त्राव हुआ है।
शरीफ ने वीरवार का पूरा दिन लाहौर स्थित निवास स्थान जति उमरा में परिवार के साथ व्यतीत किया।
इस्लामाबाद शीर्ष न्यायालय ने एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले को पनामा पेपर से लिंक न होने के कारण नवाज शरीफ, पुत्री मरियम और दामाद रिटायर्ड कप्तान मोहम्मद सफदर को रिहा कर दिया था।
जेल से आजादी मिलने के बाद शरीफ ने बयान दिया कि उन्हे यकीन है कि वह निर्दोष है और अल्लाह जरूर इंसाफ करेगा।
पीएमएलएन के नेता ने कहा कि शरीफ को जेल भेजने का मकसद इमरान को सत्ता सौंपना था।
आवामी राष्ट्रीय पार्टी के नेता इफ्तिखार हुसैन ने बयान दिया कि मिलिट्री का नवाज शरीफ को कैद करवाने का मकसद अब पूरा हो गया इसीलिए अब उन्हे रिहा कर दिया गया है। शरीफ के खिलाफ यह केस बहुत कमजोर है।
नेश्नल अकाउंटिबलिटी ब्यूरो ने ऐलान किया है कि वह इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी।