Mon. Dec 23rd, 2024
    शहबाज नवाज शरीफ

    पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उनके छोटे भाई शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। नवाज़ को कल पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने पनामा पेपर लीक मामले में दोषी पाया गया था।

    आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर भ्रष्टाचार आदि के कई आरोप लगाए गए थे। ऐसे में वे पिछले काफी समय से अदालत के चक्कर काट रहे थे। उनपर और उनके परिवार पर लंदन आदि कई जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदने के आरोप लग चुके हैं। लंदन में उनके अरबों रूपए की प्रॉपर्टी बताई जा रही है। इस के चलते पनामा पेपर्स में उनका नाम आया था। कल पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई में नवाज़ शरीफ को दोषी पाया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री पद छोड़ने को कहा।

    पद छोड़ने के बाद पकिस्तांन में नए प्रधानमंत्री ने नाम पर चर्चायें होने लगी। कल शरीफ की पार्टी ने उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ का नाम आगे बढ़ाया था। आज एक उच्च स्तर की बैठक के बाद उनका नाम नए प्रधानमंत्री के तौर पर घोषित कर दिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।