देश के वित्त मंत्रालय का मानना है कि आगामी नवंबर महीने में वसूले जाने वाली जीएसटी की कीमत 1 लाख करोड़ के पार पहुँच सकती है।
त्योहारों के आगामी सीजन को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ने ये अनुमान लगाया है कि इस बार देश को अधिक टैक्स मिल सकता है।
साथ ही आपको बताते चलें कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने सितंबर माह में कुल 94,442 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली का आंकड़ा छू लिया था, जिसके बाद अब माना जा रहा है आने वाले त्योहारों के सीजन में जब बाज़ार में अधिकाधिक तेज़ी देखने को मिलेगी है, ऐसे में नवंबर महीने में जीएसटी का कुल आँकड़ा 1 लाख करोड़ से ऊपर चला जाये तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
नवंबर और दिसंबर माह में जीएसटी के आंकड़े अक्टूबर और नवंबर के व्यापार पर टिके होंगे।
अधिकारियों के मुताबिक लोग गणेश चतुर्थी के साथ ही बाज़ार से खरीददारी आरंभ कर देते हैं, जिस वजह से त्योहारों का सीजन सितंबर से ही शुरू हो जाता है।
त्योहारों के दौरान कई कंपनियां अपनी सेल को बढ़ाने के लिए ग्राहकों के लिए छूट जैसे आकर्षक ऑफर लेकर आती हैं। इन्हीं के बढ़ते व्यापार से सरकार के राजस्व में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
इस दौरान त्योहार और शादी के सीज़न एक साथ पड़ जाने से कारोबार में और भी तेजी आ जाती है।
हालाँकि सरकार अधिकाधिक जीएसटी कलेक्शन के लिए प्लान बना रही है। फिलहाल सरकार 1 लाख करोड़ के जीएसटी कलेक्शन से वंचित है।
सिर्फ अप्रैल महीने में ही सरकार को 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी प्राप्त हुआ था। उसके बाद यह नीचे गिरता गया। इसी क्रम में सरकार को मई में 95,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये व सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये के जीएसटी के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई थी।