Fri. Nov 22nd, 2024
    नरेश अग्रवाल

    कुलभूषण जाधव पर इस समय समूचे देश का मिजाज गर्म है। सभी राजनेता इस मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे है। यहां तक कि विपक्षियों ने भी सरकार से इस मुद्दे पर सख्त से सख्त कदम उठाने को कहा है लेकिन सपा के एक नेता ऐसे भी है जिन्होंने इस मुद्दे पर इतना विवादित बयान दे दिया है कि जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देश को धक्का लगा है।

    सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के लिए एक आतंकवादी है इसलिए जिस तरह से उनके परिवार के साथ व्यवहार हुआ है वो उचित है। यही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि हमारे देश में भी जो आतंकवादी बंद है उनके साथ भारत को इसी तरह का व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने मीडिया से सवाल पूछा कि सिर्फ कुलभूषण की बात क्यों की जा रही है? जबकि पाकिस्तान के जेलों में भारत के ना जाने कितने लोग लंबे समय से कैद है।

    सपा नेता के इस बयान पर लोगों में गजब का गुस्सा है। लोग ट्वीटर समेत सोशल मीडिया के हर मंच से इस बयान का विरोध कर रहे है राजनेताओं ने भी इस बयान का विरोध किया है।

    बीजेपी ने कहा: खत्म हो नरेश की संसद सदस्य्ता

    नरेश के बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है। बीजेपी नेता नरसिम्हा राव ने सपा पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि नरेश का यह बयान देश से विश्वासघात जैसा है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि “नरेश अग्रवाल (एसपी) और मुस्तफा (एनसी) की टिप्पणी, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय हित के विश्वासघात का प्रतीक है। पाकिस्तानी के साथ गुप्त रात्रिभोज बैठकें, सर्जिकल हमलों का सवाल, सेना प्रमुख का अपमान भारतियों को दुश्मनों की आवश्यकता नहीं”

    एक और ट्वीट में उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पाक नीति को सवाल करती है जबकि मोदी जी की सरकार ने बार-बार पाकिस्तान को खूनी नाक दिया है, ICJ में जाधव रिहाई के लिए लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने क्या किया? पाक समर्थक अय्यर के निवास पर पाक उच्चायुक्त और कसुरी से मिले। क्या यह पाखंडी नहीं है?”

    बीजेपी नेता स्वामी ने इस बयान पर नरेश की संसद सदस्य्ता भंग करने की मांग की है। नरेश के इस बयान पर गिरिराज सिंह ने भी अपना ऐतराज जताया उन्होंने कहा समझ नहीं आता कि कोई नेता इस तरह का बयान कैसे दे सकता है। सपा को घेरते हुए उन्होंने वार किया कि “ऐसे लोगों कि नरेश जैसे लोगों की हमदर्दी देशविरोधी लोगो के साथ होती है।”