प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक हालिया टिप्पणी, जिसमें उन्होंने सोनिया गांधी को विधवा के रूप में संबोधित किया है, के कारण सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में हैं।
रविवार को प्रधानमंत्री ने यूपीए की संयोजक और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी।
Best wishes to Smt. Sonia Gandhi Ji on her birthday. I pray for her long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2018
उससे कुछ दिनों पहले राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सोनिया गाँधी के लिए विधवा शब्द का प्रयोग किया। अपने भाषण में यूपीए सरकार के वक़्त शुरू किये गए विधवा पेंशन में घोटाले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “कांग्रेस की वो कौन सी विधवा थी जिसके खाते में पैसा जाता था?”
सोशल मीडिया पर इस बयां के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना होने लगी और लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पद की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।
कई नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सीखने की नसीहत दे डाली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्विटर पर लिखा कि “प्रधानमंत्री एकदम निचले स्तर पर पहुँच गए। एक प्रधानमंत्री को कैसा व्यवहार करना चाहिए वो ये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सीख सकते हैं।”
New low by @narendramodi. His insensitive comments on opposition leaders are a blot on the chair of PM. There are many things that he has to learn from Mr. Manmohan Singh. He has insulted the whole women fraternity in his urge to target opposition.https://t.co/4rQm645URq
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) December 8, 2018
राजनीति में निजी आरोप प्रत्यारोप नए नहीं है। हालिया 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में आरोप और बयानबाजी सभी सीमाएं तोडती दिखी। एक कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के पिता पर आपत्तिजनक बयां दिया तो अन्य नेता ने रुपये की गिरती कीमतों की तुलना प्रधानमंत्री की वृद्ध माता से कर दी। इससे पहले भी कई कांग्रेसी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के लिए आपत्तिजनक संबोधनों का इस्तमाल होता रहा है।
Modi has reached the nadir of cheap & vulgar abuse with his “Vidhva” comment on Sonia Gandhi. But, why are fearless journalists who call out every single slight to Modi mum? Cowards
— Swati Chaturvedi (@bainjal) December 9, 2018
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू कह दिया था हालाँकि इसके लिए उन्होंने कहा कि ये बयां एक आरएसएस नेता ने दिया था लेकिन वो किसी का नाम सार्वजनिक नहीं कर सके थे। मणिशंकर ऐय्यर कई बार प्रधानमंत्री के लिए नीच शब्द का इस्तमाल कर चुके हैं।
A Bjp founder & very senior leader horrified at Modi's "Vidhwa" jibe at Sonia Gandhi says it will have consequences with the people. Modi now has crossed every intemperate line in discourse. "Forget PM not even a block president talks like this"
— Swati Chaturvedi (@bainjal) December 10, 2018
#Modi’s repugnant, crude and cheap remarks against Mrs Sonia Gandhi is hardly surprising. He once called her a Jersey cow. He does not respect women, is graceless and coarse. Let’s not fall to his pathetic standards. Let’s vow to make him an ex-Prime Minister in May 2019.
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) December 9, 2018