Sun. Nov 17th, 2024
    पीएम मोदी

    आगामी लोक सभा चुनाव में अपने प्रचार के लिए हर पार्टी दिन-रात नए नए प्लान बना रही है और ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए एक अनोखी योजना के साथ आये हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकारी योजनाओं की एक वर्णमाला सूची बनाने और उस पर क्षेत्रीय भाषा में गीत बनाकर लोगों तक पहुँचने का आदेश दिया है।

    विडियो कांफ्रेंस के जरिये, पीएम मोदी ने कहा-“केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाई गयी योजनाओं की सूची तैयार करो और वे या तो 1-100 से होनी चाहिए या फिर A to Z तरीके में बननी चाहिए। जैसे ए से आयुष्मान भारत, बी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सी से क्लीन गंगा मिशन, ताकी उन्हें आसानी से याद किया जा सकें।”

    उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से हर राज्य, और किसानों और महिलाओं के लिए केंद्र की योजनाओं के लिए अलग सूची बनाने का भी अनुरोध किया।

    बातचीत के दौरान, प्रधान मंत्री ने प्रतिभागियों को शंकर महादेवन द्वारा गाए गीत ‘ब्रेथलेस’ के तात्कालिक संस्करण का एक वीडियो दिखाया, जिसमें केंद्र की योजनाओं पर आधारित गीत लिखा गया था।

    प्रधानमंत्री ने तब पार्टी कैडर से आग्रह किया कि वे केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए स्थानीय बोली में इन पंक्तियों के साथ गीत तैयार करें।

    उन्होंने कहा, “स्थानीय भाषाओं में गीत बनाएं, जिसमें सरकार की सभी योजनाएं हों। मैं इसे ट्वीट करूंगा।”

    बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने बीमार गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शुभकामनाएं भी दी।

    उन्होंने कहा-“मैं प्रार्थना करता हूँ कि मेरे प्रिय मित्र मनोहर जी, गोवा के मशहूर मुख्यमंत्री और आधुनिक गोवा के वास्तुकार, जल्द स्वस्थ हो जाए। काम के प्रति उनका जूनून हम सबको प्रेरित करता है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *