Mon. Jan 13th, 2025
    नरेन्द्र मोदी

    वाराणसी को दो राष्ट्रीय राजमार्ग मिलने वाले हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में तैयार हुए इन हाइवे का उद्घाटन खुद नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को करेंगे।

    इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 34 किलोमीटर की है, इसी के साथ इन दोनों पर आने वाली कुल लागत 1,571.95 करोड़ रुपये है।

    इस परियोजना के तहत वाराणसी रिंग रोड फेज़ 1 करीब 16.55 किलोमीटर की लंबाई कवर करेगा, जबकि इसकी कुल लागत 759.36 करोड़ रुपये है, वहीं दूसरी ओर 4 लेन के साथ तैयार हो रही बाबतपुर-वाराणसी रोड करीब 17.25 किलोमीटर की लंबाई कवर करेगी, जबकि इसकी कुल लागत 812.59 करोड़ है।

    मालूम हो कि बाबतपुर एयरपोर्ट हाइवे वाराणसी शहर को एयरपोर्ट से जोड़ने का काम करेगा, इसी के साथ यह हाइवे जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगा।

    यह रोड वाराणसी शहर से एयरपोर्ट जाने में लगने वाले समय में भरी कमी लाएगी। इस रोड में हरुआ के पास फ़्लाइओवर, जबकि तरना के पास रेलवे ओवर ब्रिज है।

    NHAI के अनुसार इन हाइवे को लखनऊ से आने वाले एनएच56 व गोरखपुर से आने वाले एनएच29 से सीधा ट्रैफिक मिलेगा।

    हालाँकि मंत्रालय का कहना है कि रोड व्यवस्था में सुगमता होने से इसके आस पास के इलाकों में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

    NHAI के अनुसार अभी करीब 2,833 किलोमीटर के ऐसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है जो वाराणसी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ेंगे। इन प्रोजेक्ट कि संभावित लागत 63,885 करोड़ रुपये है।

    वाराणसी में इन दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा नदी के लिए वॉटर टर्मीनल की भी शुरुआत करेंगे।

    ये प्रोजेक्ट देश के चार मल्टी मॉडल टर्मिनल प्रोजेक्ट में से पहला है। इस प्रोजेक्ट के तहत ही गंगा में जलमार्ग को विकसित किया जाएगा। संबन्धित मंत्रालय ने विश्व विश्व बैंक को बताया है कि यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद गंगा में मालवाहक जहाजों को चलाया जा सकेगा।

    जहाजरानी मंत्रालय ने इस पर जनकरी देते हुए बताया है कि यह परियोजना पूरी होने से बड़े जहाजों का देश के आंतरिक हिस्से तक पहुँचना आसान हो जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *