Thu. Sep 19th, 2024
    दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं और 22 फरवरी को वह सीओल के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ व्यापार, रक्षा, निवेश और सुरक्षा जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ रिश्तों को मज़बूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं।

    भारतीय पीएम का ब्लू हाउस में आधिकारिक स्वागत किया जायेगा, जो दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है और वह प्रथम महिला किम जुंग सूक से भी मुलाकात करेंगे।

    राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सार्थक बातचीत के बाद नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से कहा कि “भारत के आर्थिक परिवर्तन में दक्षिण कोरियाई एक महत्वपूर्ण साझेदार हैं। हमारा व्यापार और निवेश बढ़ रहा है।”

    नरेंद्र मोदी की यह इस राष्ट्र की दूसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मून जे इन के साथ भी यह दूसरी मुलाकात है। नरेन्द्र मोदी सिओल शांति पुरुस्कार को ग्रहण करेंगे। दक्षिण कोरिया के कारोबारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बाताया कि पीएम मोदी की सिओल यात्रा में एक्ट इस्ट पॉलिसी पर मुख्य फोकस होगा। मई के बाद नरेन्द्र मोदी की यह दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और सिओल शांति पुरुस्कार से सम्मानित किए जाएंगे।

    डिजिटल परियोजनाओं पर फोकस

    पीएम मोदी ने कहा कि “दक्षिण कोरिया ‘मेक इन इंडिया’ पहल में काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही क्लीन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया में भी वह हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हमारा सहयोग बढ़ रहा है।”

    इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2018 में जीता हुआ सीओल शान्ति पुरूस्कार भी सौंपा जायेगा। इस समारोह का आयोजन 22 फरवरी को सीओल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसमें पीएम मोदी को राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय योगदान के लिए पुरूस्कार दिया जायेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *