भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं और 22 फरवरी को वह सीओल के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ व्यापार, रक्षा, निवेश और सुरक्षा जैसे द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ रिश्तों को मज़बूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं।
भारतीय पीएम का ब्लू हाउस में आधिकारिक स्वागत किया जायेगा, जो दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास है और वह प्रथम महिला किम जुंग सूक से भी मुलाकात करेंगे।
राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सार्थक बातचीत के बाद नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से कहा कि “भारत के आर्थिक परिवर्तन में दक्षिण कोरियाई एक महत्वपूर्ण साझेदार हैं। हमारा व्यापार और निवेश बढ़ रहा है।”
Taking stock and preparing roadmap for future
PM @narendramodi & Korean President @moonriver365 held constructive talks on enhancing cooperation in trade & investment, defence & security, energy, space, Start-Ups and people-to-people exchanges. pic.twitter.com/dlTZMtWoGI
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 22, 2019
नरेंद्र मोदी की यह इस राष्ट्र की दूसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मून जे इन के साथ भी यह दूसरी मुलाकात है। नरेन्द्र मोदी सिओल शांति पुरुस्कार को ग्रहण करेंगे। दक्षिण कोरिया के कारोबारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बाताया कि पीएम मोदी की सिओल यात्रा में एक्ट इस्ट पॉलिसी पर मुख्य फोकस होगा। मई के बाद नरेन्द्र मोदी की यह दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, व्यापारियों से मुलाकात करेंगे और सिओल शांति पुरुस्कार से सम्मानित किए जाएंगे।
डिजिटल परियोजनाओं पर फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि “दक्षिण कोरिया ‘मेक इन इंडिया’ पहल में काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही क्लीन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया में भी वह हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हमारा सहयोग बढ़ रहा है।”
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 2018 में जीता हुआ सीओल शान्ति पुरूस्कार भी सौंपा जायेगा। इस समारोह का आयोजन 22 फरवरी को सीओल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसमें पीएम मोदी को राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय योगदान के लिए पुरूस्कार दिया जायेगा।