पेरिस, 23 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत और फ्रांस की दोस्ती अटूट है और दोनों देशों ने हर मंच पर ताकत दिखाई है। पेरिस के यूनेस्को मुख्यालय में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की सदियों पुरानी दोस्ती है। उन्होंने इस दिन को दोस्ती के लिए समर्पित बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “दोनों देशों के बीच मित्रता स्वार्थ पर आधारित नहीं है। यह स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व पर आधारित है।”
मोदी 22 से 26 अगस्त के बीच निर्धारित अपनी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह जी-7 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान मोदी फ्रांस के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा भी करेंगे।