Wed. Jan 22nd, 2025
    नरेंद्र मोदी

    बस्ती, 4 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत को अपार सफलता मिली, और मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को अजहर पर कार्रवाई करनी होगी।

    प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम देश की सीमा के साथ ही आंतरिक सुरक्षा को लेकर भी काफी सगज हैं। इसी कारण मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है। अब पाकिस्तान को अजहर पर कार्रवाई करनी होगी, या उसे सोमालिया बनने के लिए तैयार रहना होगा।”

    उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकियों की सूची में शामिल कर दिया है।

    उन्होंने कहा, “पाकिस्तान मजबूर हुआ है तो भारत मजबूत हुआ है। शहीदों के परिजनों को सुकून मिला है। अब तो आतंकी कहीं भी हो खोज कर मारा जाएगा।”

    मोदी ने कहा, “आप बताएं कौन-सा चेहरा है, जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है। यह आपको तय करना है कि आपको कैसा सेवक चाहिए।”

    उन्होंने गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “लोग जिस तरह पैसे एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करते हैं, सपा और बसपा के लोग इंसान को उसी तरह तौलते हैं। इंसानों को वोट के रूप में बेच रहे हैं। महामिलावटी लोग गरीबों को खरीदने के प्रयास में न रहें। सपा-बसपा इंसान को वोट का पताका समझते हैं। ऐसे नेता हमें मंजूर नहीं।”

    उन्होंने कहा, “ये लोग (सपा-बसपा) डंके की चोट पर वोट ट्रांसफर करने का दावा कर रहे हैं। इंसान और रुपयों में बहुत बड़ा फर्क होता है। जनता गरीब हो सकती है, बिकाऊ नहीं। भाजपा के दमदार प्रदर्शन से सपा, बसपा की नींद हराम हो गई है। वे कंफ्यूज हो गए हैं। बहन जी परेशान हो गई हैं।”

    मोदी ने कहा, “हमारी तो कार्य संस्कृति ही लक्ष्य तय करने और उसे पूरा करने की है। महामिलावटी गठबंधन और राजग की कार्य संस्कृति एक-दूसरे से काफी अलग है। हम सरकार को दिल्ली से बाहर ले जाना चाहते हैं, वहीं महामिलावटी लोग पद की लालच में दिल्ली आने को आतुर हैं।”

    बस्ती लोकसभा सीट के लिए मतदान छठे चरण में 12 मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *