Thu. Dec 19th, 2024
    आगामी विधानसभा चुनाव 2018

    देशभर में आज ईद-उल-जुहा यानि बकरीद का त्योंहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समस्त देशवासियों को इसकी बधाई दी है।

    नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सभी देशवासियों को ईद की बधाई दी और भाईचारे के साथ एकता बनाये रखने का सन्देश दिया है।

    इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी। कोविंद ने लिखा, ‘ईद-उल-जुहा के मौके पर मेरे देशवासियों को बधाईयां, विशेष रूप से मेरे मुस्लिम भाई-बहनों को, जो देश विदेश में रहते हैं’

    इस मौके पर देश भर में मुस्लिम भाई – बहन एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं। इस दिन दावत के तौर पर बकरे की बलि दी जाती है, जिसे इस्लाम धर्म में पवित्र माना जाता है। बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस मौके पर ट्वीट कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।