देशभर में आज ईद-उल-जुहा यानि बकरीद का त्योंहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समस्त देशवासियों को इसकी बधाई दी है।
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सभी देशवासियों को ईद की बधाई दी और भाईचारे के साथ एकता बनाये रखने का सन्देश दिया है।
Best wishes on Id-ul-Zuha. May the spirit of harmony, brotherhood and togetherness be furthered in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2017
इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी। कोविंद ने लिखा, ‘ईद-उल-जुहा के मौके पर मेरे देशवासियों को बधाईयां, विशेष रूप से मेरे मुस्लिम भाई-बहनों को, जो देश विदेश में रहते हैं’
Greetings to all my fellow citizens, especially to my Muslim brothers & sisters in India & abroad, on Idu’l Zuha #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 2, 2017
इस मौके पर देश भर में मुस्लिम भाई – बहन एक दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं। इस दिन दावत के तौर पर बकरे की बलि दी जाती है, जिसे इस्लाम धर्म में पवित्र माना जाता है। बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस मौके पर ट्वीट कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी।