मोदी ने इमरान खान को उनके बधाई सन्देश के जवाब में इस माह के शुरुआत में लिखा था जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर के भी कुछ ऐसे ही ख्यालात है जो उन्होंने अपने पाकिस्तानी समकक्षी शाह महमूद कुरैशी के बधाई सन्देश के जवाब में दिए थे।
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि “कूटनीतिक लिहाज से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने अपने पाकिस्तानी समकक्षीयों के बधाई सन्देश का जवाब दिया था। उन्होंने संदेशों में रेखांकित किया कि भारत पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी मुल्कों के साथ समान व सहयोगी संबंधों को इच्छा रखता है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि “इसके लिए महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान विश्वास के वातावरण को तैयार करे जो आतंक, हिंसा और शत्रुता से मुक्त हो। जयशंकर ने भी अपने समकक्षी से कहा था कि उन्हें आतंक और हिंसा से साये से मुक्त माहौल बनाना चाहिए।”
हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में खबरे आयी कि कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने बधाई सन्देश में पड़ोसी मुल्क के साथ बातचीत की इच्छा व्यक्त की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा आतंकी हमले के बाद सम्बन्ध काफी बिगड़ गए थे जिसमे 44 जवानो की मौत हुई थी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने रवैये को अडिग रखा है कि बातचीत और आतंक साथ नहीं हो सकते।