Sun. Jan 19th, 2025
    कमल हासनकमल हासन

    अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले अभिनेता कमल हसन ने राजनीति में आने का अपना मन बना लिया है। उन्होंने घोषणा की है, कि वह अपनी नई पार्टी बनाएंगे।

    आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरे आ रही थी कि कमल राजनीति में उतर सकते है। मौजूदा किसी भी पार्टी से उनके विचार न मिलने कि बात कहते हुए कमल ने साफ़ किया है कि वह अपनी पार्टी खुद बनाएंगे। पिछले हफ्ते कमल ने केजरीवाल से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके राजनीति में आने के कयास लगाए जाने लगे थे।

    अपने फैन और वेलफेयर क्लब के 39 वें स्थापना दिवस में आयोजित एक समारोह के मोके पर उन्होंने अपनी पार्टी लांच करने की बात कही है। कमल के इस राजनीतिक सफर का आरंभ उनके 63 वें जन्मदिन पर 7 नवंबर को एक मोबाइल ऐप के लॉन्च के साथ होना तय हुआ है।

    मोबाइल ऐप का ये फैसला अपने समर्थको से आसानी से जुड़े रहने और उनके द्वारा दिए जा रहे चंदो पर नजर रखने के लिहाज से किया गया है। बीजेपी और संघ पर दिए गए अपने बयानों से उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि, राजनीति का उनका ये रंग चाहे जो भी हो पर भगवा तो बिलकुल नहीं होगा।

    एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कमल ने कहा है कि वो जातिवाद और साम्प्रदायिकता के खिलाफ राजनीति की ये लड़ाई, अपने ही राज्य से करेंगे। अपने आपको निष्पक्ष बताते हुए उन्होंने ये कहा कि वो किसी खास विचारधारा के समर्थक नहीं है। पर वामपंथियों से प्रभावित होने के कारण वो उनके विचारो का सम्मान करते है।

    कमल का यह बयान इसलिए और भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्यूंकि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत स्वयं बीजेपी के साथ जुड़ने जा रहे है। वैसे कमल ने रजनीकांत को अपना दोस्त बताते हुए कहा है कि वो उनका सम्मान करते है।

    कमल को लगता है कि रजनीकांत आने वाले समय में बीजेपी के अच्छे सहयोगी साबित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अपने फैसले में वो रजनीकांत का सुझाव जरूर लेते है ।