Mon. Dec 23rd, 2024
    new laptop tips tricks in hindi

    जब कभी भी लोग आपसे यह पूछते हैं की कौनसा लैपटाप लेना उनकी जरूरतों के लिए उपयोगी होगा तों हम पहली बात जो बताएँगे की इस बात का कोई सही उत्तर नहीं है।

    लैपटाप काफी तरह के होते हैं और अलग अलग प्राइस के होते हैं। हालांकि हम उन लोगों को चेक लिस्ट दे सकते हैं की इन इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम लैपटाप खरीद सकते हैं।

    नया लैपटॉप लेने के टिप्स

    1. साइज़ – यदि पोर्टएबिलिटी आपकी मुख्य चिंता है तों आपको नोटबूक के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इसकी स्क्रीन भी छोटी होती है और यह हल्का भी होता है। कोई भी लैपटाप जैसे की अल्ट्राबूक आदि जो आपके बजट में बिक रहा है उसे भी आप खरीद सकते हैं क्योंकि उनका डिज़ाइन पतला होता है और उनका वजन भी हल्का होता है।
    2. स्क्रीन की गुणवत्ता – आप अपने लैपटाप को रोजाना काफी घंटों तक निहारते रहते हैं तों इसी वजह से आपको एक ऐसे स्क्रीन की जरूरत पड़ती है जिसमे आप आसानी से देख पाएँ। काफी लैपटाप में आजकल टच स्क्रीन का विकल्प आता है इसका मतलब वह ग्लोसी हैं। उसका रेजोलयूशन भी हमें देखना चाहिए कम से कम 1920*1080 पिक्सेल का रेजोलयूशन हमें चाहिए होता है यदि आपको आपके सिस्टम में अच्छी क्वालिटी की विडियो आदि देखनी है।
    3. कीबोर्ड क्वालिटी – बड़े टाइपिंग सेशन्स के लिए आपको लैपटाप की जरूरत पड़ती है जिनमे अच्छे कीबोर्ड होते हैं। यह पक्का है की आपको उस तरह के कीबोर्ड नहीं चाहिए जिनमे हमें टाइप करने में काफी मुश्किल हो। आपको इस तरह का कीबोर्ड चाहिए होता है जिसमे अच्छे आकार के बटन हों और जिसमें डिज़ाइन और आकार अच्छा हो और जिसमें हम आसानी से बड़े आराम से टाइप कर सकें।
    4. सीपीयू – इंटेल के प्रॉसेसर वाली सीपीयू ही लें जिनमे कोर आई 3, 4, 5, 7 प्रॉसेसर हो क्योंकि यह काम करने में काफी सक्षम होते हैं। इस तरह के सीपीयू मल्टीटासकिंग और मल्टीमीडिया टास्क में काफी प्रभावी होते हैं। कोर आई 3 वाले नोटेबूक हमें ज़्यादातर शुरुआत वाले सिस्टमों पर दिखते हैं। कोर आई 7 उन लैपटाप में होता है जिनमे आपको काम करने की क्षमता काफी अच्छी चाहिए होती है। पर हाँ एक बात है कोर आई 7 के नीचे से जो गर्मी निकलती है वह एक सोचने वाली बात है।
    5. रैम – आप जितनी ज्यादा रैम लेंगे आपका कम्प्युटर ज्यादा फाइलों में उतने ही अच्छे से काम करेगा। आपको कम से कम अपने लैपटाप में 4 जीबी रैम की तों जरूरत पड़ती ही है। जितनी ज्यादा रैम होगी आप उतने ही अच्छे और प्रभावी सॉफ्टवेयर उसमें इस्तेमाल कर पाएंगे। फोटो और विडियो एडिट करने के लिए हमें ज्यादा रैम वाले सिस्टमों की जरूरत पड़ती है जिससे हम आराम से आसानी से उसमें काम कर सकें।
    6. स्टोरेज – ज़्यादातर लैपटाप हार्ड ड्राइव की क्षमता पर भी निर्भर करते हैं। पर आजकल लोग नए और पतले डिज़ाइन पसंद करते हैं उनमे पर एसएसडी इस्तेमाल की जाती है जो कि ज्यादा गति के साथ साथ बिना आवाज़ के काम करती है और इससे आपका लैपटाप भी हल्का रहता है और आसानी से यह इन्स्टाल भी हो जाती है। एसएसडी के साथ बस एक प्रोब्लम है यह ज्यादा स्टोरेज केपेसिटि हमें नहीं देता स्टोरेज के लिए। या तों यह 128 जीबी देगा या फिर 256 जीबी। 256 जीबी एसएसडी वाले लैपटाप थोड़े महंगे आते हैं।
    7. बैटरी – हालांकि निर्माता हमें यह कहता है किसी की बैटरी की क्षमता उस लैपटाप की क्षमता को नहीं बता सकती है। बैटरी को काफी तरह के काम प्रभावित करते हैं जैसे की स्क्रीन की ब्राइटनेस, स्क्रीन का रेजोलयूशन आदि। यदि आप ऐसे प्रोग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमे ज्यादा प्रोसेसिंग की जरूरत होती है और आप ज्यादा ऑनलाइन विडियो देखते हैं तों उसके लिए भी आपकी काफी बैटरी लग जाती है।      
    8. यूएसबी 3.0 – आपको किसी भी तरह का लैपटाप नहीं मिलता इस यूएसबी 3.0 के बिना क्योंकि हमें इस तरह के पोर्ट की जरूरत होती है। नए नए उपकरण जैसे की हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव आदि लगाने के लिए हमें इसकी जरूरत पड़ती है। इसकी मदद से ही हम काफी सारे काम आसानी से कर पाते हैं।
    9. फिंगर प्रिंट रीडर और टीपीएम – इस तरह के रीडर मोबाइल को चालू करने के लिए काफी उपयोगी होते हैं और नई विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में इसको विंडोज हैलो सिस्टम के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग आपका पासवर्ड तों जान सकते हैं पर आपका फिंगरप्रिंट नहीं बना सकते।
    10. बिल्ड क्वालिटी – जैसे की हमें पता है हम अपने उपकरणों को काफी सहजभुजता के साथ रखते हैं मगर फिर भी कुछ न कुछ चूक हमसे काबी काबी हो ही जाती है। यदि कभी आपका लैपटाप आपसे गिर गया या फिर लैपटाप कहीं किसी से भीड़ गया तों उसके लिए हमें यह ध्यान रखना चाहिए की हमारा लैपटाप अच्छे धातुओं से बना हुआ हो। हमें अच्छे और सक्षम लैपटाप लेने चाहिए जिससे की हमें बाद मे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    One thought on “नया लैपटाप लेते वक़्त किन 10 चीजों का ध्यान रखें?”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *